Honor 9X इसी हफ्ते लॉन्च हुआ है, जानें कितने सस्ते में मिल रहा है 48 मेगापिक्सल दमदार बैटरी वाला यह फोन...
Honor 9X Offer: ऑनर ने इसी हफ्ते अपना 48 मेगापिक्सल वाला बजट स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च किया है और इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. फ्लिपकार्ट पर आज (19 जनवरी) से Republic Day Sale की शुरुआत हुई और इस फोन को भी इसी सेल में पेश किया गया है. आज इस फोन के सेल की सबसे खास बात यह कि ग्राहकों को सिर्फ आज के लिए इस नए स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
कंपनी ने इस फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 4GB/128GB स्टोरेज की है. लेकिन ‘Special Launch Day Price’ के तहत इस फोन को सिर्फ 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
इस फोन की असल कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इस फोन को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को 16,999 रुपये खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं Honor 9X के फीचर्स की पूरी डिटेल...
Honor 9X के फीचर्स: ऑनर के इस नए स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर HiSilicon Kirin 710F दिया गया है. Honor 9X के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे, 4000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन
ConversionConversion EmoticonEmoticon