जानें कौन से स्मार्टफोन से शियोमी का नाम हट गया है....
Poco: शियोमी (Xiaomi) ने 2018 में लॉन्च किए अपने पॉपुलर सब-ब्रांड पोको को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी के ग्लोबल VP और MD मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने ऐलान किया है कि पोको अब खुद की अलग ब्रांड (poco independent brand) के तौर पर उपलब्ध होगा. आगे कहा कि शियोमी के सब-ब्रांड (Xiaomi sub brand) के तौर पर शुरू हुआ पोको का सफर इतना अच्छा साबित हुआ कि अब उसने अपनी अलग पहचान बना ली है, इसलिए शियोमी ने यह फैसला किया है कि वह खुद को अलग ऑपरेट करे.
इसके साथ ही मनु जैन ने पोको को शुभकामनाएं देते हुए पोको के नए ट्विटर हैंडल को भी शेयर किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि शियोमी ने 2018 में एक छोटी टीम के साथ सब-ब्रांड Poco की शुरुआत की थी. पोको सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Poco F1 लोगों को खूब पसंद आया और अब अलग ब्रांड होने बाद Poco की खुद की एक टीम होगी, जो आगे लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का प्रोसेस मैनेज करेगी.
Poco F2 को लेकर अटकलें तेज़अलग ब्रांड बना पोको के नए स्मार्टफोन Poco F2 Lite की लाइव फोटो सामने आई है. इससे पहले भी Poco F2 को लेकर कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं. मगर अब इसके lite वर्जन की जानकारी मिली है. टिप्सटर RevAtlas की शेयर किए गए लीक से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही यह 5G सपोर्ट के साथ आएगा.
फोटो को देखें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकता है. यह फोन कब लॉन्च होगा इस बात की कोई जानकारी नहीं है और यह अफवाहें
कितनी सच होंगी, इस बात का पता तो फोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.